टमाटर के लिए बाउंसर तैनात

टमाटर के लिए बाउंसर तैनात

उत्तर प्रदेश के वाराणासी में टमाटरों की सुरक्षा में बाउंसर तैनात करने से जुड़े मामले में पुलिस ने एक दुकानदार और उनके बेटे को गिरफ़्तार किया है.

इस मामले में समाजवादी नेता अजया यादव समेत पाँच लोगों के ख़िलाफ़ शांति भंग करने का मुक़दमा दर्ज किया गया है.

इस मामले से जुड़े वीडियो में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता दो बाउंसरों के साथ दिख रहे थे, जिन्हें महंगे हो चुके टमाटरों की सुरक्षा में तैनात किया गया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने वाराणसी के लंका पुलिस थाने के एसएचओ अश्विनी पांडे के हवाले से बताया है कि खुद को दुकान का मालिक बताने वाले समाजवादी पार्टी नेता अजय यादव फ़िलहाल फरार हैं.

पुलिस ने कहा कि इस मामले में जगनारायण यादव और उनके बेटे विकास यादव को रविवार “मानहानि” करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

भारत में पिछले दो सप्ताह के दौरान टमाटर के दाम तेज़ी से बढ़े हैं. कई शहरों में टमाटर डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो से अधिक के दाम पर बिक रहे हैं.

अजय यादव ने ये अनूठा प्रदर्शन शनिवार को किया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणासी के दौरे पर थे.

वीडियो में, एसपी कार्यकर्ता ने दावा किया था कि उन्होंने टमाटर की कीमत पर मोलभाव करने वाले ग्राहकों से निपटने के लिए दो बाउंसर तैनात किए थे.

ये वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया था.

National