बीपीएससी प्रदर्शन: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

बीपीएससी प्रदर्शन: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

गुरुवार से बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी)की प्रीलिम्स परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे गए हैं.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,” प्रशासन के लोग आग्रह करने आए थे कि इस अनशन को ख़त्म कर दीजिए. मैंने अपनी बात उनके सामने रखी कि जब तक बच्चों का मामला सुलझेगा नहीं तक तक अनशन वापस लेने का सवाल ही नहीं है.

उन्होंने कहा,”आगे के लिए हम लोगों ने रास्ता सुझाया है कि मुख्यमंत्री बच्चों से मिलकर कोई रास्ता निकाल लें, तो हम लोगों को अनशन खत्म करने में दिक्कत नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “जो बच्चे मेरे भरोसे इस ठंड में यहां पर आए हैं, मैं उससे पीछे नहीं हट सकता हूं. इन बच्चों को जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक अनशन खत्म नहीं होगा.”

बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर 18 दिसंबर से ही परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं, प्रश्न पत्र के स्तरहीन होने और कोचिंग संस्थानों के मॉडल पेपर से सवालों के मेल खाने का आरोप लगाया है.

परीक्षार्थी पूरी परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.

National