ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने शनिवार को ब्राजील के सेना प्रमुख को पद से बर्खास्त कर दिया। ब्राजील के सशस्त्र बलों की आधिकारिक वेबसाइट ने मुताबिक, जनरल जूलियो सीजर डी अरुडा को सेना प्रमुख के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह जनरल टामस मिगुएल रिबेरो पाइवा को सेना प्रमुख बनाया गया है। 8 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर हमला बोल दिया था, इसके बाद ही सेना प्रमुख को हटाने का फैसला लिया गया।