आरंग । भारतीय जनता पार्टी आरंग विधानसभा की आगामी चुनावी रणनीति अंतर्गत भूपेश बघेल सरकार की नाकामियो एवं वादाखिलाफी को गांवो मे चौपाल लगाकर उजागर कर रहे है
आरंग के पूर्व विधायक डॉ नवीन मार्कण्डेय आरंग विधानसभा के ग्राम राटोकाट , बेनीडीह मे चौपाल लगाकर भूपेश सरकार के नाकामियो , वादाखिलाफी को जनता के समक्ष रखा। इस अवसर पर डॉ मार्कण्डेय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 36 प्रकार के घोषणा पत्र मे सभी वर्गो के लिए बात कही थी। लेकिन आज तक कोई भी घोषणा पुरी नही हुई है। जहां एक ओर भाजपा सरकार के कार्यकाल मे अनेक जन कल्याणकारी योजना चालू किए थे।जो आज कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिए है उनमें से प्रमुख माताओं के सुरक्षित प्रसव के लिए महतारी एक्सप्रेस, स्मार्ट कार्ड ,तीर्थ यात्रा, श्रम विभाग के कई योजनाएं,कृषि विभाग के कई योजनाएं , रेडी टू ईट मे लगी 20 हजार माताओं – बहनों का रोजगार छीन लिया गया।
उसी तरह घोषणा पत्र मे कही गई बातो मे प्रमुख शराब बंदी,किसानों का पूरा कर्ज माफ,चिट फंड का पैसा दिलवाना, युवाओं को 10 लाख नौकरी,2500 बेरोजगारी भत्ता,जैसे अनेक महत्वपूर्ण वादों को पूरा नही कर पाए।ऐसे वादाखिलाफी,नाकाम सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव मे उखाड़ फेंकने की बात कही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम के सह प्रभारी सुशील जलक्षत्री ,मोरध्वज गिलहरे, रमेश,रेखू चंद्राकर,रघुनाथ निषाद,नकुल निषाद,बेनी प्रसाद,राजेश निषाद,तुलसी राम निषाद,हरिश्चंद्र निषाद,कमलेश निषाद, एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।