रायपुर. सड़क पर जन्मदिन का केक काटने के मामले में पुलिस ने रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ डीडीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
बता दें कि रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणक चौबे का अपने दोस्तों के साथ सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए केक काटते और आतिशबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑटो चालक रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव की शिकायत पर पुलिस ने मृणक चौबे सहित 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 126 (2), 3 (5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर महापौर के बेटे मृणक चौबे के साथ पिंटू चंदेल, मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कांग्रेस ने सीजी पुलिस के नाम का केक काट गिरफ्तारी की उठाई थी मांग
महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणक चौबे के जन्मदिन पर बीच सड़क केक काटने के मामले में सियासत भी तेज हो गई है. एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम का केक काटा. हैप्पी बर्थडे छत्तीसगढ़ पुलिस के नारे लगाकर पटाखे भी फोड़े. इस दौरान कांग्रेस ने महापौर के बेटे समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी