आरंग : जागेश साहू । युवा कांग्रेस नेता पूनमचंद साहू का कहना है कि अग्निपथ योजना से देश के युवाओं को चलने का काम एवं उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार। सेना से युवा देश प्रेम और देशभक्ति की भावना से जाते हैं। इस तरह की योजनाओं से युवाओं पर अत्याचारी नहीं उनके भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
इस तरह की योजना ने देश के युवाओं को छोड़ कर रख दिया है जिससे देश का युवा उम्र कदम उठाने में विवश हो चुके हैं। युवाओं के हित में यह योजना को केंद्र सरकार द्वारा तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया प्रभारी पूनमचंद साहू (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग) ने कहा कि आज देश के युवा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है इसका कारण सिर्फ और सिर्फ केंद्र के सरकार है जो कि इस अग्निपथ योजना में युवाओं को बड़े ही धोखा एवं छलावा कर युवाओं के भविष्य से खेलने का काम कर रही है।
जिस तरह से रेलवे एवं अन्य बहुत से संस्थानों को निजीकरण किया गया उसी तरह अब सेना को भी निजीकरण करने की तैयारी में केंद्र सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। इस तरह की योजनाओं को वापस लेकर युवाओं से माफी मांगे केंद्र सरकार और युवाओं को सेना का जिस तरह से अधिनियम है उसी तरह से लागू की यथावत रखने का वादा करें