CG ब्रेकिंग: पुलिस हिरासत में शातिर बदमाश की मौत, SP ने सब इंस्पेक्टर सहित 3 को किया सस्पेंड

CG ब्रेकिंग: पुलिस हिरासत में शातिर बदमाश की मौत, SP ने सब इंस्पेक्टर सहित 3 को किया सस्पेंड

कोरबा। पुलिस को कई आपराधिक मामलों में जिस अपराधिक प्रवृत्ति वाले युवक की तलाश थी उस सूरज हथठेल की मौत हो गई है। सूरज का शव मेडिकल कालेज अस्पताल में लावारिस पड़ी है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह पांच बजे सूरज को अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण कभी पता नहीं चला है, नहीं कोई आधिकारिक पुष्टि हुई। सूत्रों का कहना है कि दर्री पुलिस ने शुक्रवार की रात को उसे गिरफ्तार किया था।

घंटाघर में हुए एक मारपीट के मामले में सूरज की तलाश पुलिस कर रही थी। इसके पहले भी उसके खिलाफ चोरी समय मारपीट के 14 से अधिक मामले जिले के थाना व पुलिस चौकियों में दर्ज है। इस आदतन बदमाश की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस दबी जुबान केवल इतना ही बता रही है कि गिरफ्तारी के दौरान सूरज भागने की कोशिश किया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों ने दौड़ाया।

इस बीच आपाधापी में व गिर पड़ा और घायल हो गया। दावा किया जा रहा है कि देर रात को तबीयत बिगड़ने पर उसे पुलिसकर्मी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करने निकले थे, पर रास्ते में ही हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस हिरासत में हुई इस मौत के मामले की दंडाधिकारी जांच के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कुछ देर में कलेक्टर को पत्र लिख कर अनुशंसा कर सकते हैं।

Chhattisgarh