CG: कामयाबी की उड़ान शुरू, टॉपर स्टूडेंट्स को कराया जा रहा हैं हेलीकॉप्टर राइड

CG: कामयाबी की उड़ान शुरू, टॉपर स्टूडेंट्स को कराया जा रहा हैं हेलीकॉप्टर राइड

रायपुर: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉप स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी शुरू हो चुकी हैं। करीब 78 स्टूडेंट्स को 15 अलग अलग राउंड में हेलकॉप्टर की सवारी कराई जा रही है। खुद शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी स्टूडेंट्स के साथ हेलीकॉप्टर पर सवार हैं। (Topper Student Helicopter Ride in Raipur ) अपने बच्चों को उड़नखटोले की सवारी करता देख पालकों में भी ख़ुशी हैं। इससे पहले टॉपर्स के पालकों से सहमति पत्र भी लिया गया था जिसके बाद आज सभी को हेलीकॉपटर की सवारी कराई जा रही हैं।

सीएम निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। छत्तीसगढ़ में इस तरह की जॉय राइड दूसरी बार कराई जा रही है। इससे पहले 2022 में भी बोर्ड टॉपरों की आसमान की सैर कराई गई थी।

दरअसल पिछले साल मुख्यमंत्री प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से हेलीकाप्टर में बैठने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम बारहवीं में टॉप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे। (Topper Student Helicopter Ride in Raipur) स्मृति ने उसी दिन बैठने की इच्छा मुख्यमंत्री से जाहिर की और इस बच्ची की खुशी के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत ही उसे जाय राइड कराने निर्देश दिया। इसके साथ मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं में टॉपर लिस्ट में आए विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में सैर कराने की घोषणा भी कर दी।

Chhattisgarh