CG news  : नजूल नक्शा शीट का होगा सर्वेक्षण, नजूल भूमि संबंधित कार्य के लिए नवीन नक्शा तैयार करने दल गठित

CG news : नजूल नक्शा शीट का होगा सर्वेक्षण, नजूल भूमि संबंधित कार्य के लिए नवीन नक्शा तैयार करने दल गठित

कोरिया : छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की मूल अधिनियम की धारा 65 में संशोधन पश्चात जिला सर्वेक्षण अधिकारी संहिता द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिनियम की धारा 66 के तहत तहसील बैकुण्ठपुर अंतर्गत बैकुण्ठपुर शहर के नजूल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुहल्लों की नजूल नक्शा शीट का सर्वेक्षण कर अपडेशन हेतु नया नक्शा तैयार किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला सर्वेक्षण अधिकारी ने नवीन नक्शा तैयार किए जाने हेतु 15 सदस्यीय दल का गठन किया है। इसके दल प्रभारी बैकुण्ठपुर तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया होंगे।

चयनित मोहल्लों में भट्ठीपारा प्लाट क्रमांक 20 से 40, सिविल लाइन 107 से 110 तथा 129 से 136, 143 से 213 एवं 221, बाजार पारा 62 से 109 एवं 222, बाईसागर पारा 231 से 252 एवं 273, 278 से 313, प्रेमाबाग 120 से 121 एवं 520 में सर्वेक्षण कराया जाएगा। उक्त सर्वेक्षण कार्य हेतु चाँदा मुनारा निर्माण कार्य हेतु समय सीमा 05 जनवरी से 25 जनवरी, नक्शा तैयार करने सर्वेक्षण कार्य 27 जनवरी से 27 मार्च, नक्शा तैयार कर प्रारंभिक प्रकाशन 05 अप्रैल, दावा आपत्ति 05 अप्रैल से 20 अप्रैल, दावा आपत्ति का निराकरण 21 अप्रैल से 25 अप्रैल एवं अंतिम प्रकाशन 30 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है।

Chhattisgarh