कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को दहकते कोयले पर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा SECL खदान में हुआ है। मजदूर वहां ठेका कर्मचारी था और कोयले में लगने वाली आग को बुझाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि वहां लोहे का एंगल हटाने के दौरान बैलेंस बिगड़ने से वह अंगारे से भरे गड्ढे में जा गिरा।
जानकारी के मुताबिक, चैतमा निवासी परसराम (38) दीपका स्थित SECL की कोयला खदान में ठेका कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि रोज की तरह बुधवार को भी वह काम कर रहा था। इसी दौरान एक एंगल को खींचते समय उसका बैलेंस बिगड़ गया और पास ही बने जलते हुए कोयले के गड्ढे में जा गिरा।
हादसा होते देख आसपास के मजदूर दौड़कर उसके पास पहुंचे और प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद मजदूर परसाराम को कोरबा जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि रेफर करने से पहले कार्यपालिक दंडाधिकारी ने उसके बयान लिए थे।