रायपुर। CG Weather Alert : प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है। जब से सावन लगा है तब से पूरे प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं कई जिलों में नदी नाले उफान पर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा जिले में एक-दो जगहों पर हैवी रेन फॉल की संभावना है।
Read Also : CG Weather Update : प्रदेश में छाए रहेंगे बादल, देर शाम होगी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सामान्य से कम रही। प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश दंतेवाड़ा की कटेकल्याण में हुई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पेंड्रा में 50, भोपालपटनम, भानुप्रतापपुर में 30, बीजापुर, अंबागढ़ चौकी, चिरमिरी, दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़ में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।