रायपुर : छत्तीसगढ़ में बहुत ठंड पड़ रही है. हालांकि दिन में कई जगहों पर धूप खिली रहती है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। प्रदेश में कभी धूप निकल रही है तो कभी ठंड तेवर दिखा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2,3 दिन भी घना कोहरा छाया रहेगा। कभी कड़क ठंड पड़ेगी तो कभी पारा थोड़ा बढ़ भी सकता है। प्रदेश में आज कुछ हिस्सों में सर्द ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे राज्य में कुछ जिलो में कड़ाके की ठंड दर्ज होगी, लेकिन पछुआ हवाएं तापमान बढ़ा भी सकती हैं।
दक्षिण पश्चिम से आने वाली पछुआ हवाओं ने उत्तर भारत का तापमान बढ़ा दिया है जिसका असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा। प्रदेश के कई शहर व जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, जिससे कुछ जगह कम सर्दी महसूस होगी, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में गुलाबी ठंड का एहसास भी हो रहा है।