रायपुर। CG Weather Update : नवतपा ख़त्म होने के बाद भी छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी की मार झेल रहा हैं। लेकिन आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत कई जिलों में आंधी चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। रायपुर, बिलासपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी आने वाले 24 घंटो के दौरान हो सकती है।
Read More : Weather: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अनुमान
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तथा पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले स्तर पर दो चक्रवात तथा दक्षिण की एक द्रोणिका की वजह से मौसम बदला हुआ है और बादल लगातार आ रहे हैं। बारिश भी इसी वजह से हुई और छत्तीसगढ़ में कई जगह गरज-चमक के साथ बौछारें तथा अंधड़-ओले की संभावना बनी हुई है।
इस दिन से प्रभावित होगा मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून के लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि 4 जून को केरल पहुंचने वाला मानसून अब तक नहीं पहुंचा है। अभी मानसून के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। विभाग के अनुसार केरल में मानसून आने में 3-4 दिन और लग सकते हैं।