चैंपियंस ट्रॉफ़ी: न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान बाहर

चैंपियंस ट्रॉफ़ी: न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान बाहर

पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के एक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया है.

न्यूज़ीलैंड को बांग्लादेश ने 237 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे न्यूज़ीलैंड ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

न्यूज़ीलैंड की टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने 112 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांटोने 77 रनों की पारी खेली.

इसी के साथ न्यूज़ीलैंड और भारत सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए हैं. वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान बाहर हो गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप ए में शामिल भारत और न्यूज़ीलैंड ने अपने खेले गए दोनों मैच में जीत दर्ज की.

वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान को अपने खेले गए दोनों मैच में हार मिली है.

International Sports