क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में हुआ बदलाव

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में हुआ बदलाव

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई टीम में एक बदलाव किया गया है.

आईसीसी ने ये जानकारी दी है.

ऑलराउंडर अक्षर पटेल को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी और वो समय पर ठीक नहीं हो पाए हैं.

अब उनके स्थान पर गेंदबाज़ आर अश्विन को टीम में जगह दी गई है.

भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, कुलदीप यादव, मो. शमी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और आर अश्विन शामिल हैं.

5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.

46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं. ये स्टेडियम इन 9 राज्यों आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं.

Sports