रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग समुदाय की ओर से हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद रहा। विश्व हिन्दू परिषद ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्नवान किया है। बीजेपी, बजरंग दल, करणी सेना छत्तीसगढ़ समेत कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। वहीं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत व्यापारिक, व्यावसायिक और कई राजनीतिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है। बंद को देखते हुए रायपुर और महासमुंद जिले के कुछ स्कूलों में आज छुट्टी रही।
सुबह से ही विश्व विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और बीेजपी के कार्यकर्ता बाजार में पहुंचकर दुकान बंद करवाते रहे। लोगों से दुकान बंद करने के लिए अनुरोध करते रहे। कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। वहीं कुछ जिलों में मिलाजुला असर भी देखा गया।
जानकारी के अनुसार, राजधानी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बंद करवाने के लिए निकले, जिनके साथ भाजपा नेता भी शामिल रहे। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं।
बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में बीते दिनों एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने आज 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस दौरान प्रदेश में जगह-जगह चक्काजाम किया जा रहा है। सभी व्यापारियों से दुकानें बंद कराई जा रही है। बाजार बंद रखने के लिए व्यावसायियों से अनुरोध किया गया। रायपुर में दुकान, बाजार सब पूरी तरह से बंद है। लोगों ने स्वयं बंद का समर्थन किया है। रायपुर चेंबर समेत व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं।