छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा रॉ के चीफ

छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा रॉ के चीफ

छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस रवि सिन्हा देश के अगले रॉ चीफ होंगे। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के वर्तमान चीफ सामंत गोयल हैं। वे पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस हैं। 30 जून को उनके रिटायर होने के बाद रवि सिन्हा को रॉ चीफ की जिम्मेदारी दी जा रही है।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के मौजूदा चीफ सामंत गोयल को केंद्र सरकार ने दो बार से सेवा वृद्धि दी थी। 30 जून को उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस रवि सिन्हा को आईबी चीफ बनाने की मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडलीय कैबिनेट की समिति ने दी है। उनका कार्यकाल इस पद पर 2 साल रहेगा। केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है। इस पद पर नियुक्ति के लिए रवि सिन्हा के बैच के 1988 बैच के आईपीएस श्रीधर राव भी रेस में थे पर उन्हें पछाड़ कर रवि सिन्हा ने यह पद पाया। छत्तीसगढ़ में उनके बैच के अफसरों में मुकेश गुप्ता, संजय पिल्ले व आरके विज हैं। इनमें मुकेश गुप्ता व आरके विज रिटायर हो चुके हैं और संजय पिल्ले जेल डीजी का पद सम्हाल रहे हैं।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग भारत की अंतर्राष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है, जिसका गठन 1968 में किया गया था। इसका कार्य , आतंकवाद को रोकने के लिए व भारत सरकार के कार्यों के लिए देश के बाहर गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा करना है। एक तरह से कहें तो यह भारत सरकार की गुप्तचर संस्था है।

Chhattisgarh