होली के रंग में छत्तीसगढ़, रायपुर से बस्तर तक उड़ रहे गुलाल, सीएम साय ने दी लोगों को बधाई

होली के रंग में छत्तीसगढ़, रायपुर से बस्तर तक उड़ रहे गुलाल, सीएम साय ने दी लोगों को बधाई

छत्तीसगढ़ में होली का रंग लोगों पर चढ़ गया है. होलिका दहन के बाद से देर रात से ही प्रदेश में होली की शुरुआत हो गई. शुक्रवार की सुबह से लोगों ने रंग गुलाल खेलना शुरू कर दिया है. जैसे जैसे दिन चढ़ेगा होली की खुमारी और छा जाएगी. घरों में लजीज पकवान बनाए गए हैं. ढोल नगाड़ों पर हुरियारे की टोली निकल रही है. रंगों, अबीर और गुलाल हवा में उड़ रहे हैं. रंग गुलाल से छत्तीसगढ़ की फिजा रंगीन हो चली है.

सीएम साय ने लोगों को दी बधाई: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को होली की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को शुभकामनाएं. यह रंगों का, भाईचारे का, प्रेम फैलाने का, मतभेदों को भूलने का और जीवन में नई शुरुआत करने का त्योहार है. मैं राज्य के सभी लोगों से शांति और भाईचारे के साथ होली मनाने का आग्रह करता हूं.

Chhattisgarh