छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी में राइटिंग वाल में लोग अपनी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं लिख रहे हैं। एक आगंतुक युवक व्यास ने लिखा कि मेरे घर के पते में छत्तीसगढ़ लिखा तो इसकी वजह अटल हैं। नालंदा परिसर में जनसंपर्क विभाग की ओर से सात दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी शुरू की गई है। प्रदर्शनी 31 दिसंबर तक इसका अवलोकन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस प्रदर्शनी में राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी सुंदर स्मृतियों को संजोती हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई गई है। इसका यह चौथा दिन है।
इसमें अटल के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों और छत्तीसगढ़ से जुड़े उनके प्रवास के दुर्लभ छायाचित्रों को दिखाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है जिनका लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर किया।
नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं। राइटिंग वॉल बोर्ड में बड़ी संख्या में अपनी प्रतिक्रिया भी लिख रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी की गारंटी और सुशासन का संकल्प पंक्तियां लिखी हैं। किसी आगंतुक ने अटल के सपनों का छत्तीसगढ़, अपना खुशहाल छत्तीसगढ़ जैसी पंक्ति लिखी है, तो किसी ने अटल की कविता को उद्धृत किया है। छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।