छत्तीसगढ़ रग्बी टीम गुवाहाटी रवाना, सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप में लेगी हिस्सा ,कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ रग्बी टीम गुवाहाटी रवाना, सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप में लेगी हिस्सा ,कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की पुरुष वर्ग की टीम सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए आज गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता रग्बी इंडिया द्वारा 27 और 28 अप्रैल 2025 को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम (सरसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स), गुवाहाटी, असम में आयोजित की जा रही है।

टीम आज शाम 4:15 बजे मुंबई-हावड़ा मेल से रवाना हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष केदार कश्यप ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

कोरबा: ओम प्रकाश यादव, अनुज कुमार, हरि ओम

बिलासपुर: जोन्टी ऐक्का

जगदलपुर (बस्तर): खेम सिंह

महासमुंद: लिसांसु साहू, ओमकार निषाद

रायपुर: जी. अविनाश, आफताब अली

अन्य: हृितिक श्रीवास्तव, मोहन तिवारी (कप्तान), विजय कुमार

कोच: लोक सिंह दीवान
मैनेजर: योगेश पटेल

छत्तीसगढ़ की टीम से इस बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। टीम का संतुलन युवा जोश और अनुभव का मिश्रण है, और खिलाड़ी पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

Chhattisgarh Sports