रायपुर । प्रदेश भाजपा में आधा दर्जन जिलाध्यक्षों को बदलने की कवायद तेज हो गई है। चर्चा है कि रायपुर ग्रामीण अभिनेष कश्यप के बाद रायगढ़ , बिलासपुर , सारंगढ़ , सूरजपुर , बलौदाबाजार के जिलाध्यक्षों को भी बदला जा सकता है। संगठन के नेता इन जिलाध्यक्षों को हटाने के मुंड में है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पदाधिकारी भी कुछ जिलाध्यक्षों से नाराज है। छोटे – छोटे आयोजनों में भी उनको सहयोग नहीं मिलता । भाजपा संगठन उनकी शिकायतों को तवज्जो नहीं देते।
भाजपा सूत्रों की माने तो बहुत से जिलाध्यक्ष विधानसभा चुनाव लडना चाहते है । संगठन के दायित्व के चलते चुनावी तैयारियां नहीं हो पा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव में महज छह महीना बाकी है यदि जिलाध्यक्षों को अभी नही बदला गया , तो चुनाव के समय नहीं बदला जा सकेगा। वैसे भी इन जिलाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस पर संगठन कभी भी निर्णय ले सकता है। कुछ बड़े नेताओं के चलते यह निर्णय नहीं हो पा रहा है।