छत्तीसगढ़ : मछुआरा समुदाय से सोहन धीवर को धरसींवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की मांग…

रायपुर। मछुआरा समुदाय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मा.अरुण साव जी से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश कार्यालय में सौजन्य भेंट कर प्रदेश में मछुआरा मतदाताओं की संख्या, कार्यप्रणाली व प्रतिनिधित्व को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए , इस बार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मछुआरा समुदाय को प्रतिनिधित्व प्रदान कर सोहन धीवर को रायपुर जिला के धरसींवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की । बतादे की श्री सोहन धीवर जिला भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी से लेकर मछुआरा प्रकोष्ठ जिला संयोजक व वर्तमान में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जैसे दायित्व में रहकर लंबे समय से पार्टी में कार्य कर रहे है, इसके साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में नकटी कुम्हारी ग्राम के सरपंच, व सोसाइटी के संचालक सदस्य भी रह चुके है।साथ ही धीवर समाज खरोरा परगना के वर्तमान अध्यक्ष भी है।


समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आज तक के हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एक भी बार मछुआरा समुदाय के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकिट प्रदान नही किया गया , जबकि पिछले चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी ने मछुआरा समुदाय से गुंडरदेही विधानसभा में प्रत्याशी बनाया था जो कि पचास हजार से अधिक मतों से विजय हासिल किया था, इसी को ध्यान में रखकर इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के 5 सीटों पर मछुआरा समुदाय के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाएं जाने की मांग की । व विशेष तौर पर धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में जहाँ पर मछुआरों की संख्या चालीस हजार के पार की है उस सीट पर सोहन धीवर को टिकिट देने की मांग जोर दिया गया ताकि विधानसभा में छत्तीसगढ़िया मछुआरा समुदाय को भी प्रतिनिधित्व मिल सके। इस भेंट के दौरान धीवर समाज के प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन धीवर, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बसंत निषाद, खेल व युवा कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुशील जलक्षत्री, परगना अध्यक्ष कोरासी सिरपुर रामेश्वर धीवर, आसकुमार धीवर , परगना संरक्षक /अध्यक्ष रायखेड़ा खौली नेतराम धीवर, अशोक धीवर,आरंग युवाप्रकोष्ठ से सतीश जलक्षत्री, खरोरा से सत्यप्रकाश धीवर, सूरज धीवर से प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Uncategorized