सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप 2025 के लिए छत्तीसगढ़ महिला टीम रवाना, गुवाहाटी में दिखाएंगी दमखम

सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप 2025 के लिए छत्तीसगढ़ महिला टीम रवाना, गुवाहाटी में दिखाएंगी दमखम

रायपुर। छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की महिला टीम सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रग्बी इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो 23 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम (सरसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स), गुवाहाटी, असम में खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ की महिला रग्बी टीम आज शाम 20 अप्रैल 2025 को मुंबई हावड़ा मेल से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। टीम में शामिल सभी खिलाड़ी राज्य का गौरव बढ़ाने को तैयार हैं।

टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

निधि सिंह

आभा रजक

जागृति अरमोव

हेमा प्रजापति

अपूर्वा सिंह

रूखमनी पटेल

देमेश्वरी साहू

प्राची विश्वकर्मा

संजना जयसवाल

अनूकृति साहू

सूक्रिता यादव

माही कोसरिया

टीम कोच: शिवेन्द्र कुमार यादव और सोम
टीम मैनेजर: स्नेहा तिग्गा

टीम के रवाना होते समय खिलाड़ियों के चेहरे पर जोश और उत्साह साफ नजर आया। छत्तीसगढ़ की रग्बी टीम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। राज्यवासियों को इन होनहार बेटियों से पदक की उम्मीद है।

Uncategorized