छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग – वचन में बंधे मया के कहानी’ की धुआंधार शुरुआत, सिनेमाघरों में हाउसफुल का नजारा

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग – वचन में बंधे मया के कहानी’ की धुआंधार शुरुआत, सिनेमाघरों में हाउसफुल का नजारा

छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए निर्देशक राहुल थवाईत की पारिवारिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सुहाग – वचन में बंधे मया के कहानी’ ने प्रदेशभर में जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अनेक शहरों में हाउसफुल शो देखने को मिल रहे हैं।

अनुज शर्मा के दमदार और भावनात्मक अभिनय से सजी इस फिल्म को के. दीपक रजक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म के निर्माता चंद्रशेखर तिवारी और वत्सला सौरभ शर्मा, सह-निर्माता लोकनाथ दीवान हैं।

फिल्म एक ऐसी प्रेम कथा है जो छत्तीसगढ़ी संस्कृति, पारिवारिक मूल्य, और भावनात्मक रिश्तों की खूबसूरत झलक पेश करती है। यह कहानी एक वचन और मया (प्रेम) के रिश्ते को दर्शाती है, जो हर छत्तीसगढ़िया मन को छू जाती है।

फिल्म के मुख्य आकर्षण:

अनुज शर्मा का संजीदा और प्रभावशाली अभिनय

छत्तीसगढ़ी माटी से जुड़ा संगीत और हृदयस्पर्शी गीत

साफ-सुथरी, पारिवारिक प्रस्तुति – पूरे परिवार के साथ देखने योग्य

निर्देशक व तकनीकी टीम का बेहतरीन सिनेमाई योगदान

दर्शकों की प्रतिक्रियाएं:

“फिल्म मन के भीतरी हिस्सा ला हिला देथे – गजब लगिस।”

“ऐमा हमर संस्कार, हमर मया झलकथे – पूरा परिवार संग देखे लायक हे।”

फिल्म की रिलीज के साथ ही #SuhaagFilm सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दर्शक फिल्म के गीतों, संवादों और दृश्यों को खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म निर्माताओं ने दर्शकों के स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा –

“हमर उद्देश्य रहिस कि एक सुघ्घर पारिवारिक कहानी ला मंच देवाय जावय, अउ दर्शक मन जऊन स्नेह दे हावे, उकर ले हम अभिभूत हन।”

‘सुहाग’ ना सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ी संस्कृति और भावना का उत्सव बनकर उभरी है।

Chhattisgarh