बलरामपुर जिले में आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने विकास के दावों की पोल खोल दी है।एम्बुलेंस नही मिलने के कारण एक मरीज को खाट में लेटाकर अस्पताल लाया जा रहा था और रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।मामले में स्थानीय लोगों ने प्रसासन पर गम्भीर आरोप लगाया है वहीं एसडीएम जांच की बात कह रहे हैं।
विकाशखण्ड के चुरूंडा नाला में पुल नही होने और लगातार हो रही बारिश के कारण नाला के ऊपर काफी तेज बहाव था।परिजन मरीज को खाट में लेकर अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन समय पर अस्पताल नही पहुंचने के कारण मरीज की रास्ते मे ही मौत हो गई।मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन किया था लेकिन रास्ता नही होने के कारण एम्बुलेंस पहुंच नही सका।यहाँ पूरी तरह देखा गया कि सिस्टम बेड पर लेटा हुआ है।स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की तसवीर काफी विचलित करने वाली है क्योंकि सरकार के सभी दावों की पोल खुल गई है।वहीं मामले में एसडीएम ने कहा कि इस क्षेत्र की बसाहट ऐसी है कि कई जगह पहुंचविहीन है।उन्होंने कहा कि जहां तक एम्बुलेंस पहुंच सकता था वहां तक एम्बुलेंस पहुंचा था।