शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी। इस पर उन्होंने कि अक्सर हमारे जनजाति भाई कहते हैं कि उनकी संख्या ज्यादा है उन्हें ज्यादा आरक्षण मिलना चाहिए। इसी वजह से मैंने प्रधानमंत्री से जनगणना कराए जाने का आग्रह किया है। जनगणना ही आरक्षण का आधार है। जनगणना के बाद यदि संख्या अधिक होगी तो उन्हें उस हिसाब से लाभ मिलेगा। इसके लिए जनगणना जरूरी है।
प्रधानमंत्री हम सब के हैं और प्रदेश के हित में उनसे मुलाकात करना भी जरूरी है। ,मांग भी करना है और मांग पूरी नहीं हो तो उस पर लड़ना भी जरूरी है। प्रदेश के हित का मामला कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। इन मुद्दों को लेकर बात होती है तो प्रधानमंत्री समय देते हैं, अच्छी बात है कि, हम अपनी बात रख पा रहे हैं।