जुगनू की नाट्य कार्यशाला 15 मई से
सचिन तेंदुलकर की भतीजी का लिखा नाटक खेलेंगे रायपुरियंस
बच्चों और बड़ों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध नाट्य संस्था जुगनू थिएटर एंड फिल्म सोसायटी द्वारा पंद्रह दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह निशुल्क कार्यशाला देवेंद्र नगर रायपुर स्थित श्री बालाजी विद्या मंदिर में 15 से 31 मई तक संचालित होगी। इसमें दो आयु वर्ग है, पहला 8 से 15 वर्ष के बच्चे तथा दूसरा 16 वर्ष से अधिक सभी भाग ले सकते हैं। कार्यशाला की संचालिका सिग्मा उपाध्याय ने बताया कि इसमें नाट्य विधा से जुड़ी चीजों जैसे थिएटर मेक अप, मास्क मेकिंग, सेट डिज़ाइन, स्टेज प्रॉप्स मेकिंग, मार्शल आर्ट के अलावा छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त रंगकर्मी अभिषेक चौधरी (एनएसडी वाराणसी), विभाष उपाध्याय (यूनिवर्सल पपेट थिएटर), अरुण भांगे, अंशु प्रजापति, संतोष वर्मा तथा अनीता उपाध्याय कठपुतली, अभिनय, मेमोरी मैजिक जैसी कक्षाएं भी लेंगे। कार्यशाला में तैयार होने वाला नाटक मुंबई की ख्यातिप्राप्त लेखिका और सचिन तेंदुलकर की भतीजी सायली वाघले ने खास इस कार्यशाला के लिए लिखा है। अधिक जानकारी के लिए 7987085005 या 9891915356