डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘बालदिवस’

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘बालदिवस’

मैनपुर। ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से महज 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र का एक मात्र सी.बी.एस.ई. स्कूल डी ए व्ही एम एम पी एस देहारगुड़ा में बालदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता , क्विज , हिट द ग्लास , चम्मच दौड़ , धीमी सायकल दौड़, वस्तुओ की व्यवस्था करना, बैटमिंटन, खोखो कब्बड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एल. के. जी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। साथ ही साथ हेड गर्ल और हेड ब्वॉय एवम काउंसिल सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

शिक्षक रमेश यदु ने बताया कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में हर साल की भाँति इस साल भी बड़ी धूमधाम से बालदिवस का आयोजन हुआ। अपने संबोधन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए उनके देश के प्रति योगदान व बच्चों के प्रति स्नेह को बतलाया। और छात्र छात्राओं को बालदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

एक्टिविटी इंचार्ज दुर्गा साहू ने बताया कि आज का कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गायत्री मंत्र के साथ दीप प्रजवलित किया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न किया गया। ।अंत में शांति पाठ करवाया और कार्यक्रम समापन का घोषणा किया।

इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वेनुका साहू दुर्गा साहू, उमेश साहू, अजय नागेश, बसंत मेहेर,राकेश साहू, रमेशचन्द यदु ,लीना पटेल, ज्योति कश्यप, उत्तम साहू,संदीप साहू, ज्योति साहू, लवकुश साहू, शैलेश यादव,व शैलेश कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

Chhattisgarh