चीनी तट रक्षक बल के एक जहाज और उसके एक मिलिशिया पोत ने रविवार को दक्षिण चीन सागर में एक विवादित तट पर फिलीपीन के तट रक्षक जहाज और एक आपूर्ति नाव को दो अलग-अलग घटनाओं में टक्कर मार दी। फिलीपीन ने चीन के इस कृत्य को खतरनाक, गैर-जिम्मेदाराना और अवैध बताया है। फिलीपीन ने सेकंड थॉमस तट पर हुई इन घटनाओं में हुए नुकसान की नहीं दी है। उधर, चीन के तट रक्षक बल ने उसके एक जहाज और फिलीपीनी नाव के बीच मामूली टक्कर की बात कही है।
खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करता है अमेरिका
मनीला में अमेरिकी राजदूत मैरीके कार्लसन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका अयुंगिन तट पर चीन की उस हरकत की निंदा करता है, जिससे फिलीपीन के सेवा सदस्यों का जीवन खतरे में पड़ गया। उन्होंने कहा कि फिलीपीन की संप्रभुता की रक्षा में मदद करने और स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के लिए वाशिंगटन अपने सहयोगियों के साथ खड़ा है।
व्यस्त समुद्री व्यापार मार्ग पर हुई टक्कर
फिलीपीन सरकार की एक टास्क फोर्स ने एक बयान में बताया कि रविवार सुबह हुई पहली घटना में चीन के तट रक्षक जहाज 5203 के खतरनाक अवरोधक युद्धाभ्यास के कारण फिलीपीन की सैन्य नाव से टक्कर हो गई। वहीं, दूसरी घटना में फिलीपीन तट रक्षक जहाज बाईं ओर से चीनी मिलिशिया जहाज से टकरा गया। जिस जगह पर जहाजों की टक्कर हुई वह घटनास्थल दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री व्यापार मार्गों में से एक है। टकराव तब हुआ नौकाएं एटोल में भोजन और अन्य आपूर्ति पहुंचाने के लिए जा रही थीं।