हैदराबाद स्थित इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने डेंगू से बचाव का टीका तैयार करने का दावा किया है.
आईआईएल के प्रबंध निदेशक डॉ के आनंद कुमार ने दावा किया है कि यदि सब कुछ ठीक रहा, तो इसके सभी परीक्षण पूरे होने के बाद लगभग दो साल (2026 मध्य) में यह टीका लोगों को लगाया जा सकेगा.
डॉ कुमार ने बताया है कि इस टीके के पहले चरण का परीक्षण पूरा कर लिया गया है जबकि दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण जल्द ही शुरू होंगे.
आईआईएल इस समय डेंगू के अलावा ज़ीका वायरस और क्यासानूर फॉरेस्ट डिज़ीज़ (केएफडी) से निपटने वाले टीकों के विकास में भी जुटा है.
इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल डेयरी डिवेलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में डेंगू के 10 करोड़ मामले हर साल सामने आते हैं. वहीं भारत में लगभग 3.5 करोड़ मामले हर साल पाए जाते हैं.