हिज़बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के शनिवार को दिए गए भाषण के बाद लेबनान और इसराइल की सीमा पर गतिविधियां बढ़ गई हैं.
रविवार को हिज़बुल्लाह ने इसराइली सैनिकों और ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई हमले करने का दावा किया है.
हिज़बुल्लाह समर्थित टीवी चैनल अल मनार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हिज़बुल्लाह ने बताया है कि उत्तरी इसराइल के डोवेव इलाक़े में वाहनों के काफ़िले को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम छह इसराइली सैनिक घायल हुए हैं.
इसराइल की सेना ने भी एंटी टैंक मिसाइल हमले में अपने सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की है और एक सैनिक की हालत गंभीर बताई है. इसराइल की सेना ने हिज़बुल्लाह पर जवाबी हमले करने का दावा किया है.
लेबनानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, दक्षिणी लेबनान में कई नागरिक इलाक़ों पर इसराइल की तरफ़ से हमले हुए हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ शनिवार की रात लड़ाई छिड़ने के बाद से अभी तक की सबसे हिंसक रात रही है.
वहीं रविवार देर शाम जारी एक बयान में आईडीएफ़ ने बताया है कि ‘पिछले एक घंटे में ही लेबनान की तरफ़ से इसराइल को निशाना बनाकर किए गए 15 लॉन्च की पहचान हुई है. चार को इसराइल एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है जबकि बाकी खुले मैदानी इलाक़ों में गिरे हैं.’
आईडीएफ़ ने कहा है कि इसके जवाब में लॉन्च स्थलों पर तोपों से बमबारी की जा रही है.
इसराइली सेना ने बताया है कि रविवार को उत्तरी इसराइल के मनारा इलाक़े में हुए एक हमले में सात सैनिक मामूली रूप से घायल हुए हैं.
शनिवार को दिए अपने भाषण में हिज़बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने कहा था कि ग़ज़ा पर इसराइल हमले के जवाब में हिज़बुल्लाह ने इसराइली सेना पर अपने हमले तेज़ किए हैं और इसराइल के भीतरी इलाक़ों को निशाना बनाया है.
नसरल्लाह ने इसराइल के ऊपर ड्रोन उड़ाने और ख़ुफ़िया जानकारियां जुटाने का दावा भी किया था.