बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2025 विधानसभा का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन की विधायक दल की बैठक के बाद कहा-2025 का विधानसभा चुनाव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में होगा. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एकबार फिर कहा कि वह पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. बीजेपी को सभी विपक्ष की पार्टियां हटाना चाहती है. हमलोग भी इसी कोशिश में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि अब ने वाला चुनाव तेजस्वी की अगुवाई में होगा
सीएम नीतीश कुमार ने इसके पहले तेजस्वी को आगे बढ़ाने के बाद नालंदा में कही थी. वे डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर तेजस्वी यादव के साथ नालंदा गए थे.
केंद्र की राजनीति करेंगे नीतीश !
सीएम नीतीश कुमार लगातार तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कह रहे है. इससे पहले तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से उन्हें गले लगाते हुए कहा था- आगे सब इन्हें ही देखना है. इसके साथ ही नीतीश कुमार विपक्षी दल को एकजुट करने की बात भी कह रहे हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह बिहार की कमान तेजस्वी को सौंप कर केंद्र की राजनीति करेंगे.
RJD नीतीश को बता रही PM मैटेरियल
नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को पीएम कैंडिडेट बता रहे हैं. इधर आरजेडी के नेता उन्हें पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. नीतीश कुमार के विरोधी रहे आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भीनीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा-नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं, इससे पहले तेजस्वी यादव और लालू यादव भी यह बात कह रहे हैं
HAM ने कहा कोर ग्रुप की बैठक के बाद निर्णय
सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. HAM के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि यह नीतीश कुमार का अपना स्टैंड है. जब महागठबंधन के कोर ग्रुप की बैठक होगी तो उसमें फैसला लिया जाएगा