छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल के आखिरी दिन प्रधानमंत्री निवास में मुलाकात की। है. सीएम बघेल ने पीएम की माताजी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्य और कई लंबित मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल के आखिरी दिन प्रधानमंत्री निवास में मुलाकात की। है. सीएम बघेल ने पीएम की माताजी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्य और कई लंबित मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया.
बघेल ने ट्वीट क्र बताया- आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनके मातृशोक का हिस्सा बना ।
बता दें बीते दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई थी. जहां पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि केंद्र सरकार राज्य के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान का 17 हजार 500 करोड़ वापस नहीं भी करती है. तब भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा.
पीएम और वित्त मंत्री को लिखा खत
गौरतलब है कि बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों की फंसी पेंशन की राशि को लेकर कहा था कि वो हर हाल में केंद्र से लेकर रहेंगे. बघेल ने इस राशि की वापसी की मांग को लेकर पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खत भी लिखा था.