मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी की घटना में प्रताड़ित किए गए आदिवासी को परिवार समेत गुरुवार को (कल) भोपाल स्थित अपने घर पर बुलाया है.
एक ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.”
इससे पहले मंगलवार को जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, मुख्यमंत्री ने सख़्त कार्रवाई का आदेश देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने की बात कही थी.
क्या है पूरा मामला
मामला मंगलवार को उस समय सामने आया, जब सीधी ज़िले में प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का कथित तौर पर शराब के नशे में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए वीडियो वायरल हुआ. आरोप है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का कार्यकर्ता है.
देखते ही देखते ये वीडियो देशभर में वायरल हो गया. इसे कुछ दिन पुराना वीडियो बताया जा रहा है.
यह वीडियो सीधी के कुबरी बाज़ार का है. प्रवेश शुक्ला भी कुबरी में ही रहता है.
वही पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ इस तरह की कोई घटना ही नही हुई है. पुलिस का कहना है कि वो डरा हुआ है.
पुलिस की पूछताछ मे पीड़ित ने कहा है कि वीडियो उसका नहीं है और वो इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही करना चाहता है.
पुलिस का दावा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है. पहले उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था.