भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए सीएम साय, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा, बोले- हम पूरी तरह से तैयार

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए सीएम साय, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा, बोले- हम पूरी तरह से तैयार

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पांच राज्यों पर मंथन के लिए कोर ग्रुप की बैठक बुलाई। बैठक में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नेता शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय व उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी अपनी सहभागिता की।

बैठक के बाद सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की बैठक थी। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि दिल्ली में कल केंद्रीय नेतृत्व के साथ पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हुई और आगे किस प्रकास से लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए जुटना है इसको लेकर योजना रचना बनी। भाजपा योग्य और जीतने वाले प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतारेगी। हमें विश्वास है कि राज्य की जनता इस बार भाजपा को 11 की 11 सीटें देगी।

Chhattisgarh