छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद एवं बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग के संयुक्त तत्वाधान में 9 -10 फरवरी दो दिवसीय गणित दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ अरु संगोष्ठी का आयोजन किया गया, आयोजन के पहले दिन 9 फरवरी को छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न आयोजन रखे गए थे जिसमे रंगोली, पोस्टर एक्जीबिशन, गणित मॉडल,क्विज कंपटीशन, और निबंध जैसे अलग अलग विधाओं में कुल मिलाकर लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया, सुबह 11 बजे से रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने गणित सर्वत्र है (mathematics is everywhere) के थीम पर सुंदर मनमोहक रंगोली बनाकर गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद किया तो वही अन्य छात्रों ने रंगोली के द्वारा गणित के विभिन्न प्रतीक चिन्ह और सूत्र को रंगो में पिरोकर अपनी कला का परिचय दिया। जिससे बाद 12 बजे से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पोस्टर प्रतियोगिता गणितज्ञ और उसके योगदान की थीम पर आयोजित किया गया, जिसमे बीएससी और एमएससी गणित के विद्यार्थियों ने भाग लिया तीसरे प्रतियोगिता के रूप में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रतिभागियों को गणित सम्मान और भारत में अध्ययन के लिए उपयोगी गणित शोध संस्थान जैसे शैक्षणिक विषय पर निबंध लिखने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान MSC की छात्रा अल्का बंजारे, द्वितीय स्थान उर्वशी धीवर (MSC 4th Sem) और तीसरा स्थान भूपेंद्र धीवर (BSC 1st) को मिला |
मॉडल और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय बेसिक मैथमेटिक्स रखा गया था, सबसे ज्यादा इसी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिससे यह बहुत समय तक यह चलता रहा, क्विज कंपटीशन में छात्र छात्राएं अपने प्रतिद्वंदियों से कंपटीशन करते हुए नजर आए, इस प्रतियोगिता में तर्क बुद्धि और ज्ञान से अपने विषय की पकड़ और गणित विषय की जानकारी से खुद को परिपक्व करने वाले आयोजन में एलिमिनेशन दौर के बाद, फाइनल राउंड तक बहुत ही रोचक सवाल-जवाब का दौर चला, छात्र – छात्राएं पूरी तैयारी के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए हुए थे, अंतिम राउंड के बाद क्विज कंपीटिशन में प्रथम स्थान उर्वशी धीवर (msc-4th sem) द्वितीय स्थान चेतन बंजारे (msc-2nd sem) तृतीय स्थान खिलेश्वरी साहू (bsc-3rd) बनाने में कामयाब रहें।
मॉडल कंपीटिशन में रंग बिरंगे मॉडल के जरिए गणित की प्रासंगिकता और विभिन्न चिन्हों को दर्शाया गया था जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य ने खूब सराहा, इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य के. एन. शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय गणित दिवस में पहला दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का रहा जिसमे छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाया, ये महाविद्यालय के लिए गौरव का दिन है कि हमारे महाविद्यालय में पहली बार छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद के सहयोग से गणित दिवस मनाया जा रहा है, विषय विशेषज्ञों ने बारीकी से और सारगर्भित वक्तव्य में अपना प्रेजेंटेशन दिया निश्चित रूप से यह आयोजन छात्र छात्राओं के लिए मार्गदर्शन करने वाला रहा |
गणित दिवस के दूसरे दिन 10 फ़रवरी को महाविद्यालय के हॉल में 11 बजे से आयोजित संगोष्ठी में व्याख्यान हुआ, जिसमे पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर बी.के शर्मा ने बताया कि गणितज्ञ कैंटर के बायोग्राफी से गणित के विकासक्रम को समझा जा सकता है इसी तरह फ्रांस के विद्वान गणितज्ञ गैलवा के बारे में बताए कि किस तरह वो अपनी जेल यात्रा के दौरान पढ़ाई लिखाई करते रहे गणित विषय के के ग्रुप थ्योरी के वर्णन किया वही आगे चलकर गणित के एक मजबूत सिद्धांत के तौर पर विश्व भर के सिलेबस में पढ़ाया जाता है, सिक्युरिटी डिजिटल सिग्नेचर सभी ग्रुप थ्योरी के सिद्धांत के आधार पर बना है मोबाइल का पासवर्ड भी इसी सिद्धांत पर काम करता है। CBS रविशंकर विवि के सहायक प्राध्यापक डॉ. गोविन्द प्रसाद साहू ने संख्या पध्दति के अंतर्गत अभाज्य संख्या , परिमेय, अपरिमेय संख्या , समुच्चय सिध्दांत पर विस्तार से बताया, सभी सिंबल की उपयोगिता और उसके कार्यों पर गणित को सरल करने की विधि को सरल ढंग से समझाया , जांजगीर जिले के डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज की सहायक प्राध्यापक चांदनी छाबड़ा ने टेक्नोलॉजी और मैथ्स के अंतरसंबंधों पर व्याख्या करते हुए बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल दुनिया ने बहुत कुछ दिया है सभी वर्गों और विशेष तौर पर सभी विषय में गणित का प्रभाव है, साइंस के साथ मानव जीवन को सरल बनाना ही आज के समय की जरूरत है आज के टेक्नोलॉजी वाले युग में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस टेक्नोलाजी में गणित के विद्वानों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता | दो दिवसीय mathemetics is a language थीम पर आयोजित गणित दिवस आयोजन की संयोजिका गणित विभाग की विभागाध्यक्ष भावना पुरबिया ने बताया कि अलग अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया है, प्रत्येक प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के प्रतिभागियों को मोमेंटो ट्राफी और सर्टिफिकेट दिया गया है और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे | व्याख्यान का आयोजन छात्रों की रूचि को ध्यान में रखते हुए किया गया था जिसमें विषय विशेषज्ञों ने बहुत अच्छे तरीके से हमारे विभाग के छात्रों को समझाया और ज्ञानवर्धन हुआ | इस आयोजन में महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष के के चंद्राकर, पीडब्ल्यूडी अभियंता डी. के. राय,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के एन. शर्मा सहित अन्य विभागो के शिक्षक में डा. साधना दीक्षित, डॉ. एल पी शर्मा, डॉ. इंदु सोनी, पीयूष कुमार टांडेय, विभा सतपथी, आदित्य हरिहारणो ,हेमसागर चौधरी, तनुजा पटेल शामिल रहें।