मुंबई के एक सोशल एक्टिविस्ट ने हिंदी फिल्म ’72 हूरें’ के निर्माताओं के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस फिल्म से एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और ये फिल्म देश को बांटने की कोशिश है.
मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इस फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.
सोशल एक्टिविस्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के समक्ष अलग से एक शिकायत दर्ज कराई है.
उनके वकील अली काशिफ़ ख़ान ने बताया है कि सेंसर बोर्ड को भेजी गई शिकायत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है.
संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है.
अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस फिल्म को लेकर शिकायत मिली है लेकिन अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.