गरीबों की चिंता मेरा जीवन धर्म है – पीएम मोदी

गरीबों की चिंता मेरा जीवन धर्म है – पीएम मोदी

देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना पांच साल और आगे बढ़ाई जाएगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा गरीबों की चिंता मेरा जीवन धर्म है। देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना पांच साल और आगे बढ़ाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने घोटालों और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। ED ने 5 करोड़ पकड़े तो CM बौखला गए, इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। मोदी ने ये बात दुर्ग की सभा में की कही ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा भाजपा आ रही है। दुर्ग की ये भीड़ देखकर लग रहा रिकॉर्ड बनने वाला है। प्रधानमंत्री दो दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे।

पीएम की 37 मिनट की स्पीच की 5 बड़ी बातें

महादेव ऐप पर बोले

दुबई में बैठे घोटालों के आरोपियों के साथ कांग्रेस के नेताओं के क्या संबंध है। आखिर क्यों ईडी ने इनका पैसा पकड़ा तो मुख्यमंत्री बौखलाए हैं। मोदी को कांग्रेसी दिन रात गालियां देते हैं। रोज दो ढाई किलो गाली खाता हूं, अब जांच एजेंसियों को भी गाली दे रहे हैं। मोदी गालियों से नहीं डरता । भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने मुझे दिल्ली भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई का हिसाब लेंगे । इन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया।

कांग्रेस नेताओं की रिपोर्ट में घोटालों की लाइन है। दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, 5 हजार करोड़ का चावल घोटाला । छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई मौका नहीं छोड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद घोटालो की जांच होगी। आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

कांग्रेस ने गरीबों को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस के झूठे वायदों ने गरीब के बच्चों को और गरीब बना दिया। कांग्रेस का सारा खेल सिर्फ अपने परिवार और धन्ना सेठों के लिए है। गरीब उसके लिए सिर्फ वोट है। गरीबों के हक का लूटकर खाती रही। नेताओं की तिजोरी में भरती रही।

हमारी नीतियों से हर गरीब मोदी का साथ बन गया। मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही जाति है और मोदी का ये बार बार कहना अगर देश में बड़ी जाति है वो जाति है गरीब। जो गरीब है मोदी उसका सेवक है। मोदी उसका भाई है बेटा है।

हमारे कार्यकाल के पांच सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। गरीबी की लड़ाई में गरीबी खत्म करीब एक जुट हुआ है। कांग्रेस हमेशा चाहती गरीब हाथ फैलाए, गरीब को गरीब ही रखना चाहती है।

पीएम आवास योजना से करोड़ों लोगों को पक्के मकान मिल चुके हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार पिछले पांच साल से ठान चुकी है कि यहां गरीबों का घर बनने नहीं देगी। सिर्फ 30 दिन बाकी है फिर आपको इस मुसीबत से मुक्ति मिल जाएगी।

  • 3 दिसंबर के बाद भाजपा की सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए जाएगी ये मोदी की गारंटी है। मैं यहां आपके बीच से ही निकलकर पहुंचा हूं। गरीबों की चिंता मेरा जीवन धर्म है। देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना पांच साल और आगे बढ़ाए जाएगी।

ओबीसी समाज कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। अगले पांच

सालों में हमारे पास छत्तीसगढ़ को मजबूत राज्य में लाने का
रोड मैप है।

दल्ली राजहरा की रेल लाइन जल्दी ही रावघाट तक पूरी की जाएगी। रायपुर-विशाखापट्नम, रायपुर- धनबाद कॉरिडोर से यहां के पर्यटन में और तेजी आएगी।

कांग्रेस से यहां की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। इस अंधेरगर्दी से बाहर निकालने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है। आखिर मलकित सिंह और ईश्वर साहू का क्या दोष था।

नहीं छोड़ा। मोदी ने ये बात दुर्ग की सभा में की कही ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा भाजपा आ रही है। दुर्ग की ये भीड़ देखकर लग रहा रिकॉर्ड बनने वाला है। प्रधानमंत्री दो दिन में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे।

दिया। कांग्रेस का सारा खेल सिर्फ अपने परिवार और धन्ना सेठों के लिए है। गरीब उसके लिए सिर्फ वोट है। गरीबों के हक का लूटकर खाती रही। नेताओं की तिजोरी में भरती रही ।

कांग्रेस से यहां की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। इस अंधेरगर्दी से बाहर निकालने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है। आखिर मलकित सिंह और ईश्वर साहू का क्या दोष था।

Chhattisgarh