छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बिलासपुर के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी और पीसीसी चीफ से की गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज से निष्कासन की मांग की है. वहीं सह प्रभारी विजय जांगड़े ने कार्रवाई की जाने की बात कही है.
दरअसल, बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 68 से कांग्रेस ने प्रीति मनीष गढ़ेवाल को टिकट दिया है. प्रीति ने शिकायत पत्र में बताया कि वार्ड नंबर 68 रामकृष्ण परमहंश कोनी से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास द्वारा अपने भाई की पत्नी योगिता श्रीवास को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतार कर पार्टी विरोधी कार्य किया जा रहा है. जिससे कांग्रेस और पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी को नुकसान पहुंच रहा है. प्रीति गढ़ेवाल ने पीसीसी चीफ से निष्कासन की कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नरागजी खुलकर सामने आ रही है. मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कार्रवाई की जाने बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी