आयकर रेड पर 7 दिन बाद कांग्रेस सांसद धीरज साहू का बयान आया है। उन्होंने एएनआई को दिए साक्षात्कार में 353 करोड़ रुपए के बारे में बताया है। उन्होने कहा कि कैश में मिले 353 करोड़ रुपए उनकी ही फर्म के हैं। आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिसरों में छापामार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 353 करोड़ की नगदी आयकर विभाग को मिली।
धीरज साहू ने कहा कि आज जो हो रहा है, उससे मैं काफी दुखी हूं। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है। जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है।
कांग्रेस से पैसे का लेना-देना नहीं
धीरज साहू ने आगे बताया कि यह रुपए शराब की बिक्री से बनाए गए हैं। इस रुपए का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। यह सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। अब आयकर ने छापा मारा है , मैं हर बात का हिसाब दूंगा।