कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया दी है. खड़गे ने कहा, ‘’कोई गारंटी नहीं है.’’
‘’उन्होंने कहा था एमएसपी को बढ़ाएंगे, पर ऐसा नहीं किया. अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे देश की जनता को, युवाओं को, किसानों को और महिलाओं को लाभ हुआ हो.’’
खड़गे ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘’युवा नौकरी के लिए तड़प रहा है. रास्ते पर आ गया है. खाने-पीने के दाम आसमान में पहुंच गए हैं. उसकी उन्हें कोई फिक्र नहीं है.’’
खड़गे ने पीएम मोदी पर गरीबों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी के घोषणापत्र पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.
बीजेपी की ओर से रविवार सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र जारी किया गया है. बीजेपी ने संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है.
पीएम मोदी ने घोषणापत्र में, एक देश एक चुनाव और यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता को दोहराया है.
बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ में यूसीसी से लेकर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ समेत क्या है ख़ास