पुतिन और जिनपिंग के नहीं आने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

पुतिन और जिनपिंग के नहीं आने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को जी 20 शिखर सम्मेलन पर चीन और रूस के सर्वोच्च नेताओं के दिल्ली नहीं आने पर सरकार की आलोचना की है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि जब प्रधानमंत्री की ओर से इतना ख़र्चीला कार्यक्रम किया जा रहा है तो ये विदेश मंत्री की ज़िम्मेदारी है कि सभी देशों के नेता शामिल हों.

उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी इवेंट्स आयोजित की जा रही हैं. लेकिन दो सबसे अहम देशों के प्रमुख नेताओं का नहीं आना कई सवालों को जन्म देता है. उम्मीद करता हूं कि विदेश मंत्री इन सवालों का जवाब देंगे.”

एस जयशंकर पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री कई मुद्दों पर अपने विचार रखना पसंद करते हैं, उम्मीद है कि वह अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर भी बात करेंगे.

चीन ने इस शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले ही बताया है कि शी जिनपिंग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली आ रहे हैं.

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया था कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष की वजह से दिल्ली नहीं आ पा रहे हैं.

International