रायपुर। कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायपुर से दिल्ली तक हुई कई दौर की बैठक के बाद खबर है कि रविवार 15 तारीख़ को पहले चरण की सूची जारी कर दी जाएगी. कांग्रेस सीईसी की बैठक में अधिकांश सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी गई है. करीब बीस सीटों पर पेंच फंसा है.
भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की पहली सूची में पहले चरण में होने वाली 20 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान होगा. चर्चा इस बात की भी है कि 20 प्रत्याशियों के अतिरिक्त उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी जारी किए जा सकते हैं, जहां सिंगल नाम पर मुहर लगाई गई है.
निगम, मंडल, आयोग को लेकर ये सुझाव
दिल्ली की बैठक में निगम मण्डल और आयोगों में काबिज चेहरों को टिकट नहीं दिये जाने के प्रस्ताव की चर्चा के बीच ये जानकारी बाहर आई है कि एक बड़े नेता ने यह बात कही कि निगम,मण्डल और आयोग में होने वाली नियुक्ति में पहला हक़ कार्यकर्ताओं का है. विधायक निर्वाचित जनप्रतिनिधि होता है. ऐसे में विधायकों को ही निगम, मण्डल और आयोग में नहीं बिठाया जाना चाहिए.