बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ थीम पर एक यात्रा की शुरुआत की है.
यह यात्रा बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले के बेतिया में शुरू हुई. इस यात्रा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल हैं.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, “पलायन और नौकरी की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा शुरू की जा रही है.
उन्होंने कहा, “इसका उद्देश्य है – सबको शिक्षा, सबको काम और हर बिहारी को बराबरी का आत्मसम्मान मिले. चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान सभी को बराबर सम्मान मिलना चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नौकरी के अवसर सुनिश्चित करना है, न कि विधानसभा में सीट हासिल करना.