Covid-19: भारत में बीते तीन दिन में केवल 243 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश के 99 फीसदी से ज्यादा जिलों में संक्रमण नियंत्रित है। यहां साप्ताहिक संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय मापदंडों के अनुसार स्थिति नियंत्रण में बताती है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते तीन दिन देश में 243 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। कुल 2.13 लाख सैंपल की जांच में 0.11 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले थे। मौजूदा समय में पूरे देश में कोविड के कुल 3609 सक्रिय मामले हैं। देश में अभी भी कोरोना की रिकवरी दर 98.8% है जोे दूसरे देशों की तुलना में काफी बेहतर है।

National