आजाद देश में तिरंगा फहराने के जुर्म “बस्तर द नक्सल स्टोरी’’

आजाद देश में तिरंगा फहराने के जुर्म “बस्तर द नक्सल स्टोरी’’

आजाद देश में तिरंगा फहराने के जुर्म नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में जिस एक शख्स के शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए थे, उसकी पत्नी की सत्यकथा पर प्रेरित फिल्म बताई जाती है, ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रायपुर में लॉन्च करने की तैयारी है। फिल्म का ट्रेलर अब तक जिसने भी देखा है, वह इसे साल का सबसे धमाकेदार ट्रेलर बता रहा है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज का एलान इसे बनाने वाली कंपनी सनशाइन पिक्चर्स ने रविवार को फिल्म के दो नए पोस्टर जारी करने के साथ किया। इसमें एक पोस्टर तो अदा शर्मा का पुलिस वर्दी में है जबकि दूसरे पोस्टर में फिल्म की दूसरी हीरोइन इंदिरा तिवारी का बहुत ही रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

मंगलवार को रायपुर में लॉन्च होगा ट्रेलर
निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद आ रही दूसरी फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ दो मांओं के कानून के दोनों तरफ फंसे होने की कहानी कहती है। फिल्म के ट्रेलर में पहली बार इस कहानी की झलक देखने को मिलेगी। अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी इस फिल्म की मुख्य नायिकाएं हैं और 15 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर माहौल अभी से गर्माने लगा है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉन्च होने जा रहा है। इस ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म का विधिवत ऑन ग्राउंड प्रचार शुरू हो जाएगा।

अदा शर्मा का दिखेगा अनोखा रूप
फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री अदा शर्मा कहती हैं, ‘ये फिल्म हमारे देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की कहानी है। ये फिल्म वैसे तो एक मां-बेटे की कहानी है लेकिन इसमें मेरा किरदार एक धुरी की तरह काम करता है। मैंने इस किरदार के लिए छत्तीसगढ़ के नक्सल बहुल इलाके में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहां रही और वहां काम कर रहे हमारे देश के जांबाज सपूतों की दिनचर्या को समझा। मैं नमन करती हूं उन सारे वर्दीधारियों को जो अपना घर, परिवार और बच्चे पीछे छोड़ देश की मिट्टी की रक्षा के लिए वहां दिन रात अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।’

रत्ना के किरदार के लिए खूब मेहनत की
वहीं फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री इंदिरा तिवारी का कहना है, ‘फिल्म ‘बस्तर’ में मुझे रत्ना का किरदार देने के लिए मैं फिल्म के निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की आभारी हूं। ये फिल्म मेरे अभिनय जीवन की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका वाली फिल्म रही है। फिल्म में अपने किरदार को करने के लिए मैंने स्वयं भी काफी शोध किया। मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं और मेरा विश्वास है कि विपुल जी और सुदीप्तो दा की जोड़ी फिर एक बार ‘द केरल स्टोरी’ की तरह ही बड़े परदे पर लोगों को आश्चर्यचकित करेगी।’

जान जोखिम में डालकर सच जुटाया
फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के निर्माता विपुल शाह खुद भी मेगा बजट फिल्मों के निर्देशन में सक्रिय रहे हैं। विपुल बताते हैं, ‘इस फिल्म की कहानी लिखने से पहले हम नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करने कई बार गए। हर बार हमें यही सलाह दी जाती थी कि हम खुले में बिना सुरक्षाबलों के कतई न जाएं। तमाम तरह की सावधानियां हमें इस दौरान बरतनी पड़ीं और इस शोध को पूरा करने के लिए हमने कई बार अपनी जान जोखिम में डाली। हमने जान पर खेलकर इस कथा का सच जुटाया है।’

Chhattisgarh Entertainment