CSK vs SRH: चेपॉक में किसका चलेगा जादू गेंदबाज या बल्लेबाज, जानें पिच रिपोर्ट

CSK vs SRH: चेपॉक में किसका चलेगा जादू गेंदबाज या बल्लेबाज, जानें पिच रिपोर्ट

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मैच चेपॉक स्‍टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके ने अपने आखिरी मुकाबले में बैंगलोर को पटखनी दी थी। वहीं, हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। बता दें कि सीएसके कभी भी घर में हैदराबाद से नहीं हारी है।

बैंगलोर के पीटकर आ रही है सीएसके
सीएसके के बल्लेबाजों ने आरसीबी के खिलाफ जमकर धमाल मचाया था और टीम ने इस सीजन का सबसे बड़े स्कोर खड़ा किया था। डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, तो अजिंक्य रहाणे ने अपनी आतिशी पारी से महफिल लूटने का काम किया था। हालांकि, कप्तान धोनी के लिए टीम की गेंदबाजी जरूर चिंता का विषय होगी।’

हैदराबाद को मिली थी आखिरी मैच में हार
दूसरी ओर, लगातार दो जीत के बाद एडम मार्करम की अगुवाई वाली ऑरेंज आर्मी मुंबई के खिलाफ पूरी तरह पस्त नजर आई थी। टीम के गेंदबाजों ने दिल खुलकर रन लुटाए थे। मार्को येनसन ने अपने चार ओवर में 43 रन खर्च किए थे, तो नटराज ने एक विकेट लेने के लिए 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए थे।

स्पिनर्स का रहता है बोलबाला
एमए चिदंबरम के मैदान पर स्पिनर्स की तूती बोलती है। स्पिनर्स के आगे बल्लेबाजों के लिए रन बनाने बेहद मुश्किल काम होता है। आईपीएल 2023 में इस मैदान पर अब तक दो मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे हैं। हालांकि, पहले मैच में इस ग्राउंड पर जमकर रन बरसे थे और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 422 रन बने थे।

क्या कहते हैं चिदंबरम के आंकड़े
एमए चिदंबरम के मैदान में अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 68 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 26 मैचों में जीत चेज करने वाली टीम को मिली है। वहीं, 42 मैचों में जीत मैदान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मारा है। यानी इस मैदान पर चेज करना आसान काम नहीं रहता है।

Special