दुर्ग में बढ़ता साइबर अपराध, 8 महीने में 300 से ज्यादा ठगी के केस दर्ज

दुर्ग में बढ़ता साइबर अपराध, 8 महीने में 300 से ज्यादा ठगी के केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार साइबर ठगी बढ़ती जा रही है. बात अगर आंकड़ों की करें तो दुर्ग पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 8 महीने में 300 से अधिक लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं.

रिटायर्ड अधिकारी को बनाते हैं शिकार: दरअसल दुर्ग में एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट है. यहां हर महीने कोई न कोई कर्मचारी रिटायर होता है. उन्हें रिटायरमेंट के बाद लगभग करोड़ों रुपए भी मिलते हैं. पुलिस की मानें तो ठग भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर हुए या रिटायर होने वाले लोगों की एक सूची तैयार करते हैं. इसके बाद वो ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. ये रिटायर्ड अधिकारी इनके टारगेट में होते हैं.

8 महीने में 300 से अधिक लोग ठगी के शिकार : पुलिस की मानें तो दुर्ग जिले में बीते आठ माह में 319 लोग धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. ये थाने में शिकायत भी कर चुके हैं. इनमें टाउनशिप के भिलाई नगर थाना अंतर्गत रहने वाले लोग साइबर ठगों के सबसे ज्यादा निशाने पर रहते हैं. यहां सबसे ज्यादा 57 ठगी के केस दर्ज हुए हैं. वहीं सुपेला थाना क्षेत्र में अब तक 46 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके अलावा दुर्ग कोतवाली में 27 केस दर्ज हुए हैं. मोहन नगर थाने में 22 और पद्मनाभपुर थाने में 22 केस दर्ज हुए हैं.

Chhattisgarh Crime