सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर अपराधी भी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने में जुटे हुए हैं। ठगी के तरीकों में एक तरीका है सेक्सटॉर्शन का। युवा व बुजुर्ग लोगों को साइबर ठग युवती का फोटो या वीडियो दिखाकर आकर्षित करते हैं।
इस दौरान उनकी आपत्तिजनक फोटो या वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन के लिए फोन कर रुपये की डिमांड करते हैं। छत्तीसगढ़ में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने अब तक सैकड़ों एफआईआर में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वीडियो बना लेते हैं साइबर ठग
सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान युवती या महिलाएं बातें करते-करते आपत्तिजनक स्थिति में पहुंच जाती है और सामने वालों को भी ऐसा करने को प्रेरित करती हैं। फिर उस स्थिति का वीडियो बनाकर साइबर ठग सेक्सटॉर्शन की मांग करने लगते हैं। रुपये नहीं देने पर वीडियों को इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड करने की धमकी भी देते हैं।
हाल फिलहाल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। मामले में अधिकांश पीड़ि़त बदनामी के डर से पुलिस के पास नहीं पहुंचते। पुलिस अधिकारियों की मानें तो ऐसे किसी भी अपराध का शिकार होने पर थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, पुलिस आपकी हरसंभव मदद करेगी।