बिहार में 14 साल के एक किशोर को एक रूपये की चॉकलेट की चोरी के आरोप में कई घंटों तक पीटा गया है.
समस्तीपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोर को पेड़ से बाँधकर पीटा जा रहा है.
समस्तीपुर पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज़ करके दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. इस ए़फ़आईआर में जातिगत हिंसा से जुड़ी धाराएं दर्ज की गयी हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित किशोर की पिटाई की जा रही है और उस पर गाड़ी धोने में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर पाइप से पानी डाला जा रहा है.
इस वीडियो में तमाम लोग झुंड बनाकर खड़े हुए देखे जा सकते हैं. कुछ लोग कुर्सी डालकर भी बैठे दिख रहे हैं.
पीड़ित किशोर दीपक कुमार ने बताया कि “चॉकलेट चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार मोती साह और उनके साथियों ने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रस्सी से बाँधकर पीटा.”
दीपक कुमार के मुताबिक इस पूरी घटना के दौरान पंचायत मुखिया दिलीप सिंह भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने उसे नहीं बचाया.
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इस संबंध में बताया, “इस घटना के बारे में कल सूचना मिली तो हमने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों अमरदीप साह और मोती साह को माहे गांव से गिरफ़्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्त जेल भेज दिए गए हैं.”